देवघर, जून 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के फव्वारा चौक पर स्थित बजरंगबली मंदिर के पास शुक्रवार को मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाला मामला सामने आया। एक युवक करीब 7 घंटे तक बेहोशी की हालत में मंदिर के पास जमीन पर पड़ा रहा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजने की जहमत नहीं उठाई। सूत्रों के अनुसार युवक सुबह करीब 9 बजे गंभीर अवस्था में मंदिर के पास बैठा था। कुछ देर बाद बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और दोपहर 4 बजे तक वहीं पड़ा रहा। इस दौरान नगर व यातायात थाना के पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे। यहां तक कि यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया और नगर पुलिस ने भी युवक को नजरअंदाज कर दिया। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस का ध्यान युवक की ओर दिलाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी इलाज के लिए अस्पताल भेजना ज...