सीवान, अप्रैल 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर रविवार की सुबह से लेकर दोपहर तक सीवान जंक्शन से गोरखपुर जंक्शन के लिए ट्रेन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री गोरखपुर जंक्शन के लिए जाने वाली गाड़ियों के आने का सात घंटे से भी अधिक समय जंक्शन पर बैठकर इंतजार करते रहे। दोपहर करीब एक बजे सम्भलपुर से गोरखपुर जंक्शन को जाने वाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस के आने पर गाड़ी में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बोगियों में यात्री सवार हुए। बताया गया कि सुबह जंक्शन से गोरखपुर जंक्शन के लिए 5.40 बजे 55041 सवारी गाड़ी पहली ट्रेन सवारी लेकर रवाना हुई। इसके बाद दोपहर के एक बजे तक गोरखपुर जंक्शन जाने के लिए कोई ट्रेन जंक्शन पर नहीं आयी। हालांकि, गाड़ी संख्या 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस व 14006 लिच्छवी एक्सप...