हापुड़, मई 12 -- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालु ब्रजघाट गंगा स्नान के लिए पहुंचे। जिससे ब्रजघाट क्षेत्र में नेशनल हाईवे 09 पर जाम लग गया। सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक हाईवे पर खड़े वाहन सवार जाम से जूझते रहे। इस दौरान पूर्णिमा से पहले पुलिस-प्रशासन द्वारा तैयार किया गया प्लान काम नहीं आया। देश की राजधानी दिल्ली से प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 09 सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के कारण जाम से जूझता रहा। दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं के हजारों वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण टोल प्लाजा से लेकर ब्रजघाट गंगा पुल तक जाम लगा रहा। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि हाईवे पर वाहनों का दबाव बढऩे के कारण जाम की स्थिति बन गई, जिसको पुलिस बल के साथ कड़ी मशक्कत कर खुलवा दिया और यातायात सुचारू करा...