एटा, जुलाई 21 -- शहर के कोतवाली देहात बिजलीघर से निकलने वाले कुल चार फीडर में से शिकोहाबाद रोड फीडर के उपभोक्ताओं को ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन लगातार कई-कई घंटों बिजली कटौती होने की समस्या से न जूझना पड़ रहा हो। हर दिन फीडर की मुख्य 11 केवी लाइन में फॉल्ट होने से वह जगह-जगह टूट रही है और इंसुलेटर पंक्चर हो रहे हैं। सोमवार को 33/11 केवी कोतवाली देहात विद्युत उपकेंद्र के शिकोहाबाद रोड फीडर से पोषित होने वाले शहर के सभी एक दर्जन से अधिक मोहल्लों की बिजली सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक लगातार सात घंटे गुल बनी रही। इस कारण नई बस्ती, बारहबीघा, शिवगंज, प्रेमनगर, बापूनगर, सुनहरी नगर, राधा बिहार, नगला प्रेमी, भुर्जी वाली गली, अवंतीबाई नगर, सुरेंद्र नगर, सुल्तान नगर, साक्षी नगर, उद्देतपुर, नगला चिन्नी, नगला तेली, आनंदपुरम, अतर सिंह नगर, गंगनपुर, ला...