लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- शहरवासियों को रविवार को बिजली कटौती की तय समय सीमा से दोगुना से भी अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। गढ़ी पावर हाउस से सप्लाई होने वाले क्षेत्रों में 33 केवी लाइन शिफ्टिंग का काम प्रस्तावित था। इसके लिए सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक बिजली बंद रखने की पूर्व सूचना दी गई थी, लेकिन सप्लाई दोपहर 2 बजे चालू हो सकी। बिजली सप्लाई शुरू होने के बाद फिर शाम 4.00 बजे तक हर आधा घंटा बाद कटौती होती रही जिसने लोगों को परेशान कर दिया। उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती फिर से शुरू हो गई है। हालांकि रविवार को 33 केवी लाइन स्थानांतरण को लेकर सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक शटडाउन की जानकारी उपभोक्ताओं को पहले ही दे दी गई थी। लेकिन इसके बाद 33 केवी की मेन लाइन में आई खराबी के चलते बिजली कटौती दोपहर 2.00 बजे तक रही। भीषण गर्मी में बिना पंखा और ...