आगरा, मई 1 -- सोरों क्षेत्र में नगला खंजी के निकट संचालित कृष्ण पब्लिक स्कूल को स्कूल समय करीब साढ़े सात घंटे में से महज एक घंटे भी आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। जिससे काम काज प्रभावित हो रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने डीएम को मांगपत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। डीएम के नाम सौंपे गए मांगपत्र में बताया कि स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक संचालित होता है। इस दरम्यान विद्यालय को महज एक घंटे ही आपूर्ति मिल पा रही है। आपूर्ति पर्याप्त नहीं मिलने की वजह से विद्यार्थी, शिक्षक गर्मी से परेशान रहते हैं और पठन-पाठन भी बेहतर नहीं हो पा रहा है। इसकी शिकायत पूर्व में भी उन्होंने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। डीएम ने मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश जारी किए ...