भागलपुर, मई 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। रविवार को नाथनगर और अकबरनगर के बीच सब-वे निर्माण कार्य के चलते सुबह 9:15 बजे से सात घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहा, जिससे रेल यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि कुछ को गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया। विक्रमशिला एक्सप्रेस और जनसेवा एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। विक्रमशिला एक्सप्रेस, जो सुबह निर्धारित समय से रवाना होती है, चार घंटे से अधिक की देरी से शाम 4:15 बजे भागलपुर से रवाना हुई। इस ट्रेन में सवार होने के लिए यात्री सुबह चार बजे से ही टिकट काउंटर पर लाइन में लगे रहे। हालांकि, उन्हें यह कहकर जनरल टिकट नहीं दिए गए कि यह केवल तीन घंटे के लिए ही मान्य होगा और दोपहर 1 बजे के ...