भागलपुर, मई 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मालदा रेल मंडल के बाराहाट-मंदार हिल सेक्शन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 29 पर सबवे (एलएचएस) के निर्माण के कारण शुक्रवार को 7 घंटे के लिए सुबह 09:15 से 16:15 बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया। इस कारण कई ट्रेनों के समय में बदलाव और रद्द किया गया। 73441 हंसडीहा-भागलपुर डेमू पैसेंजर, 73444 भागलपुर-हंसडीहा डेमू पैसेंजर, 73443 हंसडीहा-भागलपुर डेमू पैसेंजर के रद्द रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को कई यात्री जानकारी के अभाव में ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर आ गए थे। लेकिन ट्रेन के रद्द होने के कारण उन्हें अपनी यात्रा को अगले दिन के लिए टालना पड़ा। बड़ी खंजरपुर की रहने वाली हेमलता देवी ने बताया कि हंसडीहा में अपनी बीमार पुत्री को देखने के लिए जाना था। लेकिन ट...