शामली, जून 11 -- खेत के निकट बने पुराने कुएं में रात के समय निराश्रित सांड गिरकर घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पशु प्रेमी संगठनों के साथ आमजन की टीम सांड को बचाने में जुट गई है। इस संबंध में प्रशासन की टीम से भी रेस्क्यू कर मदद किए जाने की मांग की गई है। कई घंटे के रेस्क्यू बाद घायल सांड अवस्था में बाहर निकाल लिया गया। थाना क्षेत्र के दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग किवाना मोड फजलपुर माइनर के निकट खेत के समीप काफी पुराना कुआं बनाया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक रात के समय खेत के निकट टहल रहा निराश्रित सांड गहरे कुएं के भीतर गिर गया। सुबह के समय खेत में अपने गंतव्य की ओर जा रहे लोगों ने सांड की आवाज सुनी तो मौके पर दृश्य को देखकर दंग रह गए। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों के साथ कस्बे के लोगों को मामले की जानकारी देकर मौके पर बुला लिया। सूचना पाक...