लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया पुलिस ने मादक पदार्थ की खरीद बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दो आरोपियों को सात ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस को दो मोबाइल व एक बाइक भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। शहर में इन दिनों मादक पदार्थ का काला कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। पुलिस लगातार इस धंधे पर अंकुश लगाने के लिए जुटी हुई है लेकिन पूरी तरह से वह कामयाब नही हो पा रही है। इसी क्रम में पलिया थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने दो आरोपियों को सात ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सावान उर्फ शायबान इदरीशी निवासी ग्राम पढ़ुआ थाना सम्प...