मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। खड़ंजा निर्माण में मानक की अनदेखी, सड़क मरम्मत में मनमानी और राजकीय धन के दुरुपयोग के आरोपी सात ग्राम प्रधानों पर कार्रवाई की तलवार लटकी है। क्योंकि, शौचालय के पात्र चयन में मनमानी और गुणवत्ता विहीन कार्य कराकर सरकारी धन खर्चने वाले प्रधानों की पोल खुलने वाली है। सीडीओ से सात दिन के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 से सात ग्राम प्रधानों के खिलाफ शिकायतों की जांच लंबित है। ऐसे मामलों में कुल नौ शिकायतें दर्ज कराई गई थीं, जिसमें दो प्रकरणों का निस्तारण हो चुका है। फरीदपुर कासम, गदईखेड़ा, रामनगर, फागूवाला, सिहाली खद्दर, लालापुर और करसड़ा गांव की जांच लंबित है। हद तो यह है कि इसमें चार मामले साल 2023 से लंबित है। जबकि, साल 2026 में इन पंचायतों का कार्य काल पूरा हो रहा है। ऐसे में समय से...