पीलीभीत, नवम्बर 5 -- ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत ग्राम पंचायतों में निर्मित आरआरसी के संचालन में लापरवाही बरतने वाले सात ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन सभी से साक्ष्यों समेत तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। आरआरसी संचालन कराते हुए ओएसआर लेकर ग्राम पंचायत के खाते में जमा कराने के लिए कहा गया है। ग्राम पंचायतों में बनवाई गई परिसंपत्तियों जैसे आरआरसी, वर्मी कंपोस्ट, नाडेप, कचरा पात्र, प्लास्टिक बैंक, फिल्टर चैंबर, सोकपिट, लीच पिट आदि का निर्माण मानक के अनुसार कराते हुए नियमित संचालन और अनुरक्षण कराने के निर्देश दिए गए थे। ग्राम पंचायतों में आरआरसी का संचालन नहीं हो पा रहा है और ना ही ओरएसआर की धनराशि लेकर ग्राम पंचायतों के खाते में जमा कराई जा रही है। इस पर डीपीआरओ रोहि...