अयोध्या, जुलाई 10 -- अयोध्या। जिले के सात ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 164 आयुष्मान कार्ड बनाए गये। ग्राम पंचायतों में डिली सरैया अमानीगंज, उरुवा वैश्य व रेवना हरिग्टनगंज, गणेशपुर मवई, अंजरौली मिल्कीपुर, फ़िरोज़पुर मख़्दूमी, नरौली रुदौली शामिल है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...