पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पीलीभीत। डीपीआरओ रोहित भारती ने जनपद में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2025 (एसाईआर) के कार्य में बीएलओ का सहयोग न किये जाने पर सात ग्राम पंचायत के पांच सचिव, प्रधान और पंचायत सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2025 (एसाईआर) के अंतर्गत सभी को बीएलओ का सहयोग करते हुये उक्त कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये गये थे। एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास खण्ड मरीरी में किये गये क्षेत्रीय भ्रमण और इस कार्य में पर्यवेक्षण के लिए लगे अन्य अधिकारियों ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायतो के ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान एवं ग्राम पंचायत सहायक बूथों पर उपस्थित नही पाये गये और न ही इस कार्य में कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है। इस कारण गणना प्रपत्रों वितरण कार्य के साथ-स...