आरा, फरवरी 14 -- -भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पूर्वी डेम्हां गांव से पकड़ा गया अपराधी -हत्या के प्रयास, रेप और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न कांडों में 73 धराये आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी राज के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार की रात दुष्कर्म, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास सहित विभिन्न कांडों में वांछित 73 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियान के दौरान सात गोली, 216 लीटर देसी शराब, एक स्कूटी और बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है। वहीं, उदवंतनगर थाने की पुलिस ने पूर्वी डेम्हा गांव में छापेमारी कर सात गोलियों के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसपी राज की ओर से शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है। बयान के अनुसार उदवंतनगर थाने की पुलिस को गुरुवार की रात सू...