बांका, नवम्बर 7 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के साहबगंज बस स्टैंड चौक पर लालो भगत की चाय दुकान में सिलसिलेवार सात गैस सिलेंडर विस्फोट से रोहित भगत और अमन कुमार सहित तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। दुकान के आगे रखे बोतलों में पेट्रोल में भी आग लग गई। गैस सिलेंडरों के लगातार विस्फोट से पूरा बाजार और इलाका दहल गया। सड़क पर आग फाइल गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दमकल को बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक दमकल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। सिलेंडर फटने से दूर दूर तक मुहल्ले में उड़ता था। जिससे पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। दुकानदारों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन संभव नहीं हो सका। मिली जानकारी के अनुसार चाय दुकानदार लालो भगत अपने दुकान के आगे बोतलों में पेट्रोल भरकर भी बेचता है। जबकि दुकान के अंदर अ...