भदोही, नवम्बर 10 -- भदोही, संवाददाता। परमपिता ईश्वरीय विश्व विद्यालय भदोही की ओर से आयोजित तीन दिनी जीवन का आधार गीता का सार धार्मिक कार्यक्रम रविवार की रात सम्पन्न हो गया। राजस्थान से आईं उषा दीदी ने जीवन के मर्म और गीता के महत्व पर प्रकाश डाला। शहर के रामरायपुर स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। उषा दीदी ने गीता के मर्म को सरल और प्रभावशाली शैली में समझाया। कहा कि गुणों के माध्यम से ही हमारा प्रभामंडल विकसित होता है। जब हम सकारात्मक गुणों को अपनाते हैं, तो हमारे जीवन की अनेक परिस्थितियां स्वतः सुलझने लगती हैं और जीवन सुखद बन जाता है। मनुष्य की हर परिस्थिति उसकी मनःस्थिति के अनुसार आकर्षित होती है। जितने श्रेष्ठ कर्म हम करते हैं, उतना ही हमारा प्रभामंडल मजबूत होता है और वह हमें जीवन की अनेक कठिनाइयों से बचाने वाला ...