जहानाबाद, अक्टूबर 17 -- चुनाव को लेकर विशेष अभियान में 1.28 हजार रुपये फाइन वसूले जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा का चुनाव जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने एवं विधि - व्यवस्था के संघारण हेतु सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से जहानाबाद पुलिस एवं केंद्रीय पुलिस फोर्स (सीपीएफ) की संयुक्त टीम की पेट्रोलिंग व छापेमारी तेज हो गई है। ग्रामीण पथों और चेक पोस्ट पर सभी तरह के वाहनों को चेक किया जा रहा है। असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए विशेष चौकसी बरती जा रही है। दिन में भी संयुक्त टीम के द्वारा हर तरह के वाहन जांच किए जा रहे हैं। जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी का निरीक्षण किया जा रहा हैं। गुरुवार की रात तक जहानाबाद पुलिस और सीपीएफ की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के मामले पक...