एटा, अगस्त 18 -- एटा। शनिवार को मेडिकल कालेज में नौ मलेरिया पॉजिटिव निकलने पर स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को सात स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर निरोधात्मक गतिविधियां आयोजित करायी। गांव-गांव पहुंची स्वास्थ्य टीमों ने बीमारों की जांच कर उपचार देने का काम किया है। सात स्थानों पर हुई डेंगू, मलेरिया जांच में कोई पॉजिटिव नहीं निकला है। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाहरी जनपदों से लोग घरों पर आये। बाहर से आने वाले लोगों ने मेडिकल कालेज पहुंचकर जांच करायी। जिसमें नौ मलेरिया पॉजिटिव निकले थे। उन्होंने बताया कि रविवार को सात जगह पर स्वास्थ्य टीम भेजकर शिविर लगाये गये है। जिसमें ब्लॉक मारहरा के गांव नवीनगर में सीएचसी चिकित्सक डा. उमाशंकर प्रतिहार ने पहुंचकर बीमारों को जांच कर उपचार देने...