रामपुर, सितम्बर 25 -- बिलासपुर विधानसभा के सात गांवों में 57.85 लाख की लागत से सीसी रोड व नाली का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दी गई है। प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद इस धनराशि में से 34.71 लाख रुपये जारी भी हो चुके हैं। बिलासपुर विधानसभा से विधायक और कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने अपनी विधानसभा के इन सात गांवों में सीसी सड़क व नाली निर्माण के प्रस्ताव जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के पास में भेजे थे। जिनका एस्टीमेंट तैयार कराया गया। इनमें चकरपुर, शिवनगर, केवलपुर, रास डांडिया, झुनईया, मुबारकपुर, नरखेड़ा आदि गांव हैं। जिनमें सीसी मार्ग व नाली का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 5785500 रुपये का एस्टीमेंट तैयार हुआ, जिसमें से 3471300 की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के ...