हरदोई, अक्टूबर 31 -- हरदोई। जिले में सात गांवों में वृहद गो संरक्षण केंद्र बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। जल्द ही इनका संचालन शुरू होने की उम्मीद है। करीब 3000 मवेशियों को इन गो संरक्षण केंद्रों में रहने के लिए ठिकाना मिलेगा। वहीं किसानों को अन्ना पशुओं की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय के अनुसार विकास खंड क्षेत्र सांडी के गांव संगैचामऊ, टोंडरपुर ब्लाक के गांव शिरोमणि नगर, अहिरोरी ब्लाक के गांव बरखेरवा, कोथावां के गांव पीपरी, भरावन विकास खंड क्षेत्र के गांव भटपुर, बावन के मुबारकपुर और गुरसंडा में वृहद गो संरक्षण केंद्र बन रहा है। एक केंद्र की लागत लगभग एक करोड़ 60 लाख 12 हजार रुपये निर्धारित की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत कार्यदाई संस्था यूपीसीएलडीएफ को इन्हें बनाने की जिम्मेदारी दी गई ...