रिषिकेष, मई 29 -- उत्तराखंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी गुमानीवाला में प्रशिक्षण ले रहे 7 खिलाड़ियों का चयन एक जून को देहरादून परेड ग्राउंड के बॉक्सिंग एरिना में होने वाली उत्तराखंड स्टेट मुए थाई चैंपियनशिप के लिए किया गया गया है। सभी खिलाड़ी गुनानीवाला स्थित एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे है। एकेडमी की निदेशक एवं चीफ कोच प्रज्ञा जोशी ने बताया कि उत्तराखंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के 7 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन गुरुवार को गुमानीवाला स्थित एकेडमी के प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। सभी खिलाड़ी 4 से 5 घंटा प्रतिदिन कठिन प्रशिक्षण ले रहे हैं। खिलाड़ियों का चयन देहरादून जिले की टीम में किया गया हैं। देहरादून में प्रस्तावित मुए थाई (थाई बॉक्सिंग) खेल की स्टेट चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी जून 9 से रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभ...