आगरा, जून 1 -- बीडी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सात छात्रों का चयन नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। पांच से सात जून तक सहारनपुर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए स्कूल के छात्र आरव कुलश्रेष्ठ (कक्षा पांच), ऋषभ लवानिया (कक्षा पांच), आदर्श वर्मा (कक्षा पांच), अनुज कुमार (कक्षा 12), निधि दीक्षित (कक्षा चार), ऋतिका सोलंकी (कक्षा चार) एवं तन्वी चौधरी (कक्षा आठ) का चयन यूपी टीम में हुआ है। विद्यालय के निदेशक डॉ. देवव्रत शर्मा, प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रव्रत सरस्वत, प्रधानाचार्य दीप्ति कोहली ने चयनित छात्रों को सराहते हुए प्रतियोगिता में पदक जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। सभी खिलाड़ियों के कोच रिपुदमन सिंह हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...