रांची, सितम्बर 21 -- रांची, संवाददाता। हेथू, गढ़हा टोली में रविवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट विस्थापित मोर्चा का द्वितीय सम्मेलन निवर्तमान पार्षद पुष्पा तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सम्मेलन में एयरपोर्ट विस्थापितों का पुनर्वास एवं उनके मौलिक अधिकार को लेकर चर्चा हुई। इसमें विस्थापितों के पुनर्वास समेत अन्य मांग और समस्याओं को लेकर सात अक्तूबर को नामकुम अंचल का घेराव किया जाएगा। सम्मेलन में 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसके उपरांत कमेटी की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अजीत उरांव, उपाध्यक्ष निकोलस एक्का, पुष्पा तिर्की, राजेश कच्छप, महासचिव सुरेश गोप, सचिव प्रकाश टोप्पो, सह सचिव राधे तिर्की, एरेन तिर्की, कोषाध्यक्ष विनोद गाड़ी, सह कोषाध्यक्ष बिरसा लिंडा और संगठन मंत्री विजय कच्छप को चुना गया। सम्मेलन में हेथू, गढ़हा टोली, ...