जमशेदपुर, जुलाई 4 -- जमशेदपुर। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सात जुलाई को जमशेदपुर के दौरे पर आएंगे। वे एक्सएलआरआई के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। राज्यपाल सुबह 11 बजे सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में थोड़ी देर विश्राम करेंगे। 11.30 बजे वे एक्सएलआरआई पहुंचेंगे। 12.30 तक वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगे। राजभवन से इस कार्यक्रम के संबंध में जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...