भागलपुर, मई 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू पेंशनर संघर्ष मंच सात मई को प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कक्ष के समक्ष धरना पर बैठेंगे। वे लोग अपनी मांगों को पूरा नहीं होने पर आक्रोशित हैं। उनका आरोप है कि विवि प्रशासन ने उन लोगों से पांच मई को वार्ता की तिथि तय की थी, ताकि पेंशनरों की समस्या का समाधान हो सके, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं किए जाने के कारण वे लोग धरना देंगे। मंच के सह संयोजक अमरेंद्र झा ने कहा कि इसके लिए सभी सदस्यों से संपर्क किया गया है। बीसीए में बिना पूर्व सूचना कक्षा स्थगित करने का आरोप भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज के बीसीए विभाग में पिछले कुछ महीनों से बगैर पूर्व सूचना कुछ कक्षाएं स्थगित करने का आरोप छात्रों ने लगाया। इसके लिए छात्र रणविजय कुमार ने कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. एसएन पांडेय को लिखित आवेदन दिया। बी...