जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- जमशेदपुर।स्कूल ऑफ आर्ट कदमा का 79वां वार्षिकोत्सव सात दिसंबर को स्कूल परिसर व आसपास आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की सबसे खास बात चित्रांकन और संगीत के बीच की जुगसलबंदी होगी। यह जानकारी संस्था से जुड़े बी शंकर राव ने दी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह में ही हो जाएगी। उस समय कला कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। शाम 6.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण और संगीत एवं चित्रांकन कलाकारों के बीच जुगलबंदी होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के कारपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट डीबी सुंदररामम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...