गुड़गांव, अगस्त 3 -- गुरुग्राम। जिले के सात राजकीय कॉलेजों में प्राध्यापकों की कमी पूरी करने के लिए डेपुटेशन (प्रतिनियुक्ति) पर 36 प्राध्यापक भेजे गए हैं। इसमें सेक्टर-14 महिला कॉलेज से करीब दस प्राध्यापक, सेक्टर- 9 कॉलेज से पांच, हेलीमंडी कॉलेज से चार, द्रोणाचार्य कॉलेज से सात, सिधरावली कॉलेज से चार, मानेसर कॉलेज से एक और रिठौज कॉलेज से पांच प्राध्यापक डेपुटेशन पर हैं। इन प्राध्यापकों की डेपुटेशन कुछ महीनों के लिए है, तो कुछ कोर्स में दो से तीन दिन के लिए है। एक सप्ताह पहले ही उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से प्राध्यापकों की डेपुटेशन पर भेजे है। शिक्षा विभाग की ओर से जहां-जहां प्राध्यापकों की कमी है, वहां पर डेपुटेशन पर भेजे जा रहे हैं, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो। नए सत्र में भी कक्षाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन अभी तक पर्याप्त संख्या में प्राध्या...