मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सात जून के बाद साढ़े पांच महीने के लिए शहनाई खामोश हो जाएगी। फिर 21 नवंबर के बाद ही शहनाई बजेगी। एक से सात नवंबर तक प्रति दिन लग्न मुहूर्त है। उसके बाद इस सीजन में मांगलिक कार्य संभव नहीं है। ज्योतिषी पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि सात जून के बाद नवंबर के तीसरे सप्ताह तक मांगलिक कार्यों के लिए कोई मुहूर्त नहीं है। 21 नवंबर से लग्न का शुभारंभ होगा। इस बार नवंबर और दिसंबर मिला कर कुल 12 लग्न मुहूर्त है। नवंबर में सात और दिसंबर में कुल पांच मुहूर्त हैं। 16 दिसंबर से खरमास चढ़ जाएगा। उसके बाद फिर मांगलिक कार्यों के लिए अगले वर्ष का इंतजार करना होगा। नवंबर-दिसंबर में कब है मुहूर्त नवंबर में लग्न मुहूर्त - 21, 22, 23, 24, 25, 29 और 30 तारीख दिसंबर में लग्न मुहूर्त - 1, 2, 3, 5 और 6 तारीख ...