धनबाद, अगस्त 3 -- मैथन। मैथन कालीपहाड़ी में विस्थापित नेता वासुदेव महतो की अध्यक्षता में शनिवार को अखिल दामोदर घाटी निगम केंद्रीय विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति की बैठक हुई। नौकरी और मुआवजे के मुद्दे पर जल्द डीवीसी अध्यक्ष से मीटिंग नहीं कराई गई तो विस्थापित डीवीसी मैथन के प्रशासनिक भवन का मुख्य गेट जाम कर धरना-प्रदर्शन करेंगे। विस्थापित नेता वासुदेव महतो ने कहा कि डीवीसी ने आश्वासन दिया था कि सात अगस्त तक अध्यक्ष से वार्ता कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा, लेकिन अबतक कोई पहल नहीं हुई है। कहा कि डीवीसी मुद्दे पर मुकम्मल फैसला नहीं लेता है तो सात अगस्त के बाद प्रशासनिक भवन का मुख्य गेट जाम कर दिया जाएगा। मौके पर बालेश्वर यादव, उमेश यादव, भैरव मंडल, अनिल मुर्मू, परेश मरांडी, अरुण यादव, मुख्तार अंसारी व मो शाहिद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...