आरा, फरवरी 10 -- बिहिया। बिहिया थाना परिसर में सोमवार को सात केस के तहत जब्त 33 सौ लीटर शराब विनष्ट की गई। मजिस्ट्रेट सीओ रचना कुमारी की निगरानी में इसे विनष्ट किया गया, जिसे लेकर गहमागहमी बनी रही। बताया जा रहा है कि बिहिया पुलिस ने दो माह में सात केस में 3300 सौ लीटर शराब बरामद की गई थी, जिसमें अंग्रेजी और महुआ शराब शामिल थी। इस दौरान वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद थाना परिसर में गड्ढा खोदकर जेसीबी से शराब विनष्ट की गई। मौके पर सीओ के अलावा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार और उत्पाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहित कई थे। देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार बिहिया। बहोरनपुर ओपी पुलिस ने चमरपुर काली मंदिर के समीप से सोमवार को छापेमारी कर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है और एक बाइक जब्त की है। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने गुप्त सूचना...