प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को जिले के सात केंद्रों पर इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 कराई जाएगी। सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूट का पेपर होगा जबकि दो से पांच बजे तक विषय का पेपर है। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 2822 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से कराने के लिए सात केन्द्रों को तीन सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपर नगर मजिस्ट्रेट ज्ञानेन्द्र नाथ, प्रेम नारायण और नीलम उपाध्याय को अपने-अपने सेक्टर से संबंधित परीक्षा केन्द्रों के गोपनीय एवं संवेदनशील दस्तावेजों को प्रथम सत्र के लिए सुबह 07:30 बजे...