कुशीनगर, अक्टूबर 9 -- कुशीनगर। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारम्भिक परीक्षा एवं सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारम्भिक परीक्षा आगामी 12 अक्तूबर को जिले के सात केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें 2880 अभ्यर्थियों का पंजीकरण है। इन परीक्षाओं को सफल एवं सुचारु रूप से संचालन के लिए नामित केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा समस्त संबंधित कार्मिकों की बैठक जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि परीक्षा की सुचिता, गोपनीयता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं जायेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को समय से परीक्षा केंद्रों पर...