लखीमपुरखीरी, मई 30 -- एक जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में सात केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 3235 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और शुचितापूर्ण कराने के लिए एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को अटल सभागार में बैठक ली। बैठक का संचालन डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि परीक्षा के संबंध में जो भी मानक हैं, उनका पूरी तरह से पालन किया जाए। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। सभी केंद्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करें कि केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं प्रकाश, फर्नीचर, पानी, शौचालय आदि ठीक हों। कहीं कोई कमी हो तो समय रहते पूरा कर लें। एएस...