मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ओपेन बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा नौ दिसंबर से होगी। जिले में सात केन्द्रों पर दोनों परीक्षाएं होंगी। दोनों परीक्षाओं को लेकर डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ओपेन बोर्ड परीक्षा को लेकर अध्ययन केंद्रों पर डमी एडमिट कार्ड में सुधार होगा। इस बार दो सत्र की परीक्षा एक साथ हो रही है। डमी एडमिट कार्ड में सुधार को लेकर बोर्ड ने निर्देश दिया है और कहा है कि संबंधित परीक्षार्थी के नाम, माता पिता के नाम या जन्मतिथि में बदलाव नहीं हो सकता है। ऐसा करने पर उनका एडमिट कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। मैट्रिक की परीक्षा को लेकर तिरहुत एकेडमी, राधाकृष्ण केडिया, आबेदा हाईस्कूल, चैपमैन स्कूल में केन्द्र बनाये गये हैं। इंटर की परीक्षा को लेकर मारवाड़ी प्लस टू स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी स्कूल, बीबी कॉले...