बाराबंकी, मई 31 -- बाराबंकी। बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2025-27 में में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2025 रविवार को सात केंद्रों पर कराई जाएगी। सभी केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रश्न पत्रों को कोषागार में सुरक्षित डबल लॉक में रखवाया गया है। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगर, राजकीय इंटर कालेज नगर, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज सत्यप्रेमी नगर, जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज, राजकीय पॉलीटेक्निक जहांगीराबाद रोड, जमील उर रहमान किदवाई इस्लामिया गर्ल्स व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सतरिख को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन सभी केंद्रों पर 3120 परीक्षार्थी आवंटित हैं। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्ष सुबह नौ बजे से जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ...