कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- मंझनपुर, संवादाता। रविवार को जिले में बनाए गए सात परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ की प्राथमिक परीक्षा दो पालियों में होगी। इसे लेकर सभी केंद्रों में आयोग के निर्देशानुसार सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू कराई जाएगी। रविवार को लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ की परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। इसके लिए जिले के नेशनल इंटर कॉलेज मेहता रोड भरवारी, हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज गौरा रोड भरवारी, एसएवी इंटर कॉलेज सैनी, कृषक इंटर कॉलेज हिनौता सरसवां, मान सिंह इंटर कॉलेज अलीपुर जीता, करारी इंटरमीडिएट कॉलेज करारी, सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज सरायअकिल को केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए डीएम के निर्देश पर केंद्र व्यवस्थापकों ने सीसीटीवी कैमरा, पे...