रामगढ़, अगस्त 29 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट में संकुल स्तरीय कला उत्सव व एक भारत श्रेष्ठ भारत का रंगारंग आयोजन हुआ। पतरातू संकुल के अंतर्गत आने वाले सात विद्यालयों केवि कोडरमा, चतरा, हजारीबाग, पतरातू, भुरकुंडा, बरकाकाना और रामगढ़ कैंट के करीब 186 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आगाज़ सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ। इसके बाद छात्रों ने चित्रकला, लोक एवं शास्त्रीय नृत्य, समूह एवं एकल गीत, नाट्य प्रस्तुति, कथा वाचन और वाद्य संगीत जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर परिणाम घोषित किया। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय नामकुम (...