बरेली, नवम्बर 11 -- फरीदपुर, संवाददाता। ऊर्जा निगम की टीम ने चेकिंग के दौरान सात व्यापारियों को बिजली चोरी करते पकड़ा। कारोबारी के खिलाफ फरीदपुर बिजली घर के जेई ने बिजली चोरी के आरोप का मुकदमा दर्ज कराया है। बीते दिनों फरीदपुर बिजली घर के एसडीओ और जेई ने टीम के साथ अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए। जेई वीरू सिंह ने बताया कनेक्शन काटे जाने के बाद उन्होंने कटिया डालकर बिजली चोरी शुरू कर दी। सूचना मिलने के बाद बिजली निगम की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में मोहल्ला मिर्धान के कारोबारी फरहत अली, सितारा बेगम, मो. आलम, हिमांशु अग्रवाल, अनूप कुमार, अनीस अहमद, शहजाद हुसैन के प्रतिष्ठानों पर कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। सातों कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...