हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी। विश्व हिन्दी रचनाकार मंच की ओर से मंगलवार को अरुणोदय धर्मशाला सभागार में उत्तराखंड कवयित्री अवार्ड फेस्टिवल-2025 का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. पुष्पलता जोशी, डॉ. बीना मथेला, डॉ. राधा वाल्मीकि, डॉ. शशि जोशी, डॉ. चम्पा बिष्ट, नीलम नेगी और दीपा कांडपाल को उत्तराखंड डायमंड पोयट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राघवेन्द्र ठाकुर, समारोह अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता जोशी, डॉ. बीना मथेला, डॉ. राधा वाल्मीकि और डॉ. शशि जोशी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच की ओर से प्रकाशित पुस्तक 'उत्तराखंड की प्रतिभाशाली कवयित्रियां' का लोकार्पण किया गया। गोल्डन पोयट्री अवार्ड से मंजू जोशी 'मनु', मीना सती, सीमा भाकुनी, दीक्षा जोशी समेत 19 कवयित्रियां और 'उत्तराखंड कवयित्री सम्मान' से ज्योति पांडेय, कवि...