पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- बीसलपुर। विधायक ने क्षेत्र में विधायक निधि से सड़कों व पुलियों का कराया जा रहा निर्माण का शिलान्यास किया। जिससे क्षेत्र में कई अन्य सड़कें व पुलिया भी बनने से लोगों को राहत मिली है। बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा क्षेत्र में सड़कों व पुलियों का निर्माण कराने के लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं। 7 करोड़ की लागत से सड़कों व पुलियों का निर्माण होने से क्षेत्र में लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने शुक्रवार को शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये सड़के व पुलिया जरूरी होती हैं। उन्होंने अपनी विधानसभा में सड़कों की तादात में सड़कों का निर्माण कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...