हरदोई, मई 2 -- हरदोई, संवाददाता। खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खेल से संबंधित सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में समुखा में स्टेडियम बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। स्टेडियम निर्माण को लेकर युवा कल्याण विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को खेल विकास विभाग-युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रमुख सचिव ने माधौगंज विकास खंड के समुखा में बनाए जाने वाले स्टेडियम का संशोधित प्रस्ताव भेज दिया है। स्डेटियम के निर्माण में सात 7.18 करोड़ रुपये लगेंगे। युवा कल्याण विभाग की ओर से समुखा में स्टेडियम बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया था। जिला प्रशासन की ओर से स्टेडियम के लिए नि:शुल्क भूमि भी उपलब्ध करवा दी गई थी। लगभग पांच करोड़ रुपये से बनाए जाने वाले स्टेडियम के निर्माण के लिए युवा कल्याण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया था। हालांक...