मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- मिर्जापुर। जिले के 908 ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। पावर कॉर्पोरेशन लगभग सात करोड़ रुपये खर्च करेगा। वहीं, ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि कर दिए जाने से जिले के लोगों को गर्मी के दिनों में कटौतीमुक्त बिजली मिलेगी। साथ ही लो-वोल्टेज की समस्या से भी नहीं जूझना पड़ेगा। वहीं, ट्रांसफार्मरों की ओवरलोडिंग की समस्या भी दूर हो जाएगी। पॉवर कॉर्पोरेशन ने गांव से लेकर शहर तक के अपने उपभोक्ताओं को कटौतीमुक्त बिजली आपूर्ति करने की व्यवस्था में अभी से जुट गया है। दिसंबर माह तक ट्रांसफार्मरों के बदलने का कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। बिजनेस प्लान के तहत 908 ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि के लिए पावर कॉर्पोरेशन के इंजीनियरों ने कार्य भी शुरू कर दिया है...