प्रयागराज, अगस्त 20 -- प्रयागराज। साहब मेरा घर फूलपुर में है। जमीन भी 30 फीट है। बगल का एक प्लॉट पिछले दिनों सात करोड़ रुपये में बिका था लेकिन हमारे यहां सड़क का सर्किल रेट 25 फीसदी ही बढ़ा है जबकि इस हिसाब से 40 फीसदी रेट में बढ़ोतरी होनी चाहिए। यह बातें एडीएम वित्त एवं राजस्व की कोर्ट में नए प्रस्तावित सर्किल रेट पर आई शिकायत की सुनवाई में कही गईं। मंगलवार को प्रस्तावित सर्किल रेट पर आईं आपत्तियों की सुनवाई थी। बीते 20 दिनों में तमाम आपत्तियां आईं, जिसमें 37 पर विचार किया गया। दोपहर दो बजे एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह, एआईजी स्टांप राकेश चंद्रा, सब रजिस्ट्रार चतुर्भुज पांडेय सहित सभी सब रजिस्ट्रार आए थे। इसमें नए सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की गई थी। मकान और जमीन मालिकों ने अपने गाटे के पास की सड़क को अधिक चौड़ा बताया तो कुछ लोगों न...