गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम। जांगिड़ ब्राह्मण सामुदायिक जन सेवा ट्रस्ट द्वारा हीरो होंडा चौक पर सात करोड़ रुपये की लागत से भव्य भवन का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को समाज के लोगों की एक बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण ने की। इस बैठक में समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और समाज के भविष्य की योजनाओं पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा की आरती के साथ हुई, जिसके बाद सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। इस दौरान समाज सेवा के लिए भारी दान की घोषणाएं की गईं। राजेश जांगिड़ (एमडी, जांगिड़ मोटर्स) ने एक ब्लैंक चेक भेंट किया, जबकि चेयरमैन लक्ष्मी नारायण ने 31 लाख का दान देने की घोषणा की। अन्य प्रमुख दानदाताओं में सत्यनारायण शर्मा (जिला अध्यक्ष) ने 11 लाख, नवीश शर्मा ने 5 लाख, महावीर ने 5 लाख...