मेरठ, नवम्बर 23 -- मेरठ टैक्स चोरी की आशंका में राज्यकर विभाग की मोहकमपुर स्थित आयरन स्टील फर्म सुंदर इंजीनियरिंग वर्क्स पर छापेमारी के बाद फर्म को नोटिस जारी किया है। फर्म मालिक को एक सप्ताह में जांच दाखिल करने का समय दिया है। राज्यकर अधिकारियों का कहना है कि फर्म मालिक का जवाब आने और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अपर आयुक्त ग्रेड-2 एसआईबी सुशील कुमार सिंह के निर्देशन में संयुक्त आयुक्त एसआईबी राज्य कर रेंज बी अमित कुमार पाठक, उपायुक्त संजीव कुमार आर्या, सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार, अंबुज सिंह, इंद्रजीत भोला, राज्य कर अधिकारी रजनीश शुक्ला की टीम ने जांच में पाया था फर्म में 40 करोड़ के स्थान पर एक करोड़ का स्टॉक मिला। प्रारंभिक जांच में सात करोड़ की टैक्स चोरी का मामला पकड़ा गया। अपर आयुक्त ग्रेड-2 एसआईबी सुशील कुम...