अमरोहा, जून 22 -- क्षेत्र के गांव बल्दाना असगर अली में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सपा के प्रदेशाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि जीवन में खेल का विशेष महत्व है। ग्रामीण क्षेत्र से ही प्रतिभाएं निकलती हैं, जो खेल जगत में अपने गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन करती हैं। टूर्नामेंट में मंजूरपुरा व बल्दाना असगर अली की टीमों ने प्रतिभाग किया। टॉस जीतकर मंजूरपुरा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 15 ओवर में 60 रन बनाए। बल्दाना असगर अली की टीम ने सात ओवर में 61 रन बनकर मैच जीता। जतिन ने 17 गेंद में 51 रन बनाकर मेन आफ द मैच हासिल किया। इस दौरान विजय पाल सिंह, गिरिराज सिंह, रोहित सिंह, हिमांशु, कौशिंदर सिंह, टोनी, प्रदीप, मोहित, सोभित, हर्षित, हर्ष, विशेष कु...