लातेहार, नवम्बर 19 -- बारियातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पोस्ता खेती करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कारवाई की हैं। थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान ने बुधवार को अभियान के तहत लगे पोस्ता और गांजा खेती को नष्ट किया। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के शिबला पंचायत के बाराखांड में अवैध रूप वन भूमि में पोस्ता और गांजा खेती लगाए जाने की सूचना मिलने पर कारवाई के तहत 5 एकड़ में पोस्ता एवं 2 एकड़ में गांजा की खेती को ट्रैक्टर के माध्यम से नष्ट किया गया है। पुलिस खेती करने वालों की पहचान करने में लगी हुई है। पहचान करने के बाद कानूनी कारवाई की जाएगी। इस अभियान में थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान सहित सअनि छोटू पंडा, सुरेश सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। ज्ञात हो कि बारियातू थाना क्षेत्र में अवैध खेती नहीं करने को लेकर प्र...