सीवान, मई 25 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय का सौ बेड का अनुमंडलीय अस्पताल केवल सात एएनएम के सहारे चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कमी के चलते कई एएनएम को चौबीस घंटे ड्यूटी देनी पड़ती है। जिसके चलते अनुमंडलीय अस्पताल की एएनएम खुद बीमार नजर आती हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों कोअपनी अपनी बेहतर सेवा से स्वस्थ्य करने वाली एएनएम काम के बोझ के चलते अस्वस्थ्य होती जा रहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग सभी अस्पतालों में बेड से लेकर एम्बुलेंस व दवा से लेकर जांच तक की सुविधा बढ़ा रहा है। जबकि अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की संख्या घटती जा रहीं हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल में कम से कम 24 स्टाफ नर्स होनी चाहिए। जिसकी जगह मात्र सात हैं। जिनके सहारे सौ बेड का अनुमंडलीय अस्पताल चलता है। अनुमंडलीय अस्पताल...