कन्नौज, दिसम्बर 2 -- तिर्वा, संवाददाता। विशेष मतदाता पुननिरीक्षण कार्यक्रम में जहां काम न पूरा करने वालों को फटकार मिली। हसेरन विकास खण्ड में सात आंगनबाड़ियों एवं तीन शिक्षामित्र ने अपने सुपरवाइजर के नेतृत्व में 100 प्रतिशत एसआईआर का काम पूरा कर दिया। हसेरन विकास खण्ड परिसर पर सीडीओ एवं तहसीलदार की मौजूदगी में सभी को सम्मानित किया गया। चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष मतदाता पुननिरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें तहसील क्षेत्र में 487 बीएलओ को काम का दायित्व दिया गया था। जिसमें कुछ बीएलओ ने काम में हीला-हवाली की जिसके लिए उनको फटकार लगाई गई। वहीं कुछ लोगों को सम्मानित किया गया। तहसीलदार अवनीश कुमार ने बताया कि हसेरन विकास खण्ड के सुपरवाइजर अबर नारायण पाण्डेय के नेतृत्व में सभी बीएलओ ने 100 प्रतिशत काम पूरा कर लिया। जिसके चलते आंगनबाड...